उरई, मार्च 6 -- उरई। संवाददाता शहर में एक बार फिर सर्द हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया। दो दिन पहले क्षेत्र में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया था जिसका असर गुरुवार सुबह देखने को मिला। सुबह के समय तो लोगों को ठंडी हवाओं से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ा। मौसम सर्द-गर्म होने से जहां बीमारी बढ़ने की आशंका है, वहीं रबी फसलों के लिए सर्दी फायदेमंद है। गुरुवार सुबह घरों से मॉर्निंग वॉक को निकले लोग जैकेट स्वेटर और गर्म कपड़ों में नजर आए जबकि जो लोग बिना गर्म कपड़ों के थे उनको अलाव का सहारा लेना पड़ा। पिछले कई दिनों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर में तेज़ धूप निकालने की वजह से लोग हाफ शर्ट और सामान्य कपड़ों में आ गए थे पर सर्द हवाओं ने उनको फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...