आगरा, दिसम्बर 31 -- जनपद में दिसंबर माह का अंतिम दिन चली सर्द हवाओं व शीतलहर से हर कोई हलकान नजर आया। दिन में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की वजह से बुधवार दिसंबर माह में सबसे ठंडा दिन रहा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दिन में भी गलनभरी सर्दी से बचने के लिए अलाव के सामने बैठे नजर आए। दिनभर आसमान में धुंध व धुंआ की परत छाई रही। शाम पांच बजे से ही कोहरे ने दस्तक देनी शुरू कर दी। बुधवार की सुबह से गलनभरी सर्दी व शीतलहर ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिनभर चली शीतलहर ने लोगों को अलाव जलाने के लिए मजबूर कर दिया। दोपहर बाद ही कोहरे ने दस्तक देनी शुरू कर दी। कोहरे न सर्दी की वजह से लोग अपने घरों की ओर चले गए। हाईवे व सड़कों पर शाम होते ही स...