हापुड़, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र में सर्द हवाओं के आगे धूप भी बेअसर रही। ऐसे में गलन और ठंड लोगों को कंपकंपाती रही। ऐसे में लोग अपने स्तर से लगाए गए अलाव से गर्मी लेते रहे। प्रशासन स्तर पर अलाव की व्यवस्था नाकाफी रही। क्षेत्र में ठंड का असर लगातार बना है। रविवार की रात को कोहरा काफी अत्याधिक रहा जबकि सोमवार को मौसम काफी सर्द हो गया। ऐसे में लोग ठंड से ठिठुरते रहे। जबकि सर्द हवाओं ने उन्हें और परेशान कर रखा। जहां दोपहर में कुछ धूप निकली लेकिन सर्द हवाओं के आगे वह बेअसर रही। लोगों को कोई खास राहत नहीं मिल सकी। शाम होते ही फिर ठंड और गलन ने अपने पैर पसार लिए और लोग घरों में जा दुबके। जबकि बाजारों में सन्नाटा पसर गया। चौराहों और दुकान के आगे लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर अपने को गर्म रखने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण क्षेत्र में लोग पुआल, ...