हाजीपुर, दिसम्बर 15 -- लालगंज । संवाद सूत्र अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में सर्द रात का फायदा उठाते हुए एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और घर के एक कमरे में अटैची में रखा 35 हजार रुपया नकद, आभूषण, कपड़ा, पेटी, बक्शा आदि सामान चुरा ले गए। रविवार की सुबह गृहस्वामी ने देखा कि घर के मेन गेट के दरवाजा का ताला कटा हुआ है और गेट के अंदर एक रूम का सारा सामान अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं। इसकी सूचना लालगंज थाने को भी दी गई है। सूचना पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ की। गृहस्वामी लालबाबू सिंह ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की रात सपरिवार खाना खाकर सो गए थे। जब रविवार की सुबह सोकर उठे तो देखा कि घर के मेन गेट के दरवाजे का ताला कटा हुआ था और गेट के बगल में बने कमरे की पेटी में रखा एक सोने क...