अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लगातार एक सप्ताह से पड़ रहे घने कोहरे और ठंड ने लोगों की सेहत पर सीधा असर डाला है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में खांसी, सर्दी, बुखार और सांस से जुड़ी शिकायतों के मरीज तेजी से बढ़े हैं। हालात यह हैं कि रोजाना 150 से अधिक मरीज सिर्फ सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या लेकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में अचानक आई नमी और ठंडी हवा से वायरल संक्रमण सक्रिय हो गया है, जिसका असर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर ज्यादा दिख रहा है। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जब सरकारी अस्पताल खुले तो ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों से कहीं अधिक रही। पंजीकरण काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक लंबी कतारें देखने को मिलीं। अधिकतर मरीज खांसी, सीने में...