बदायूं, दिसम्बर 28 -- बिल्सी। शुक्रवार की शाम से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तापमान में आई गिरावट के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों और चौराहों पर रौनक कम होने से व्यापार भी प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आए। जहां-तहां लोग आग तापते हुए समय व्यतीत कर रहे हैं ताकि सर्दी से राहत मिल सके। बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से विशेष दिक्कतें हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...