हरदोई, दिसम्बर 19 -- बेनीगंज। सर्दी के मौसम में चल रही ठंडी हवाओं, घने कोहरे और पाला पड़ने से ग्रामीण व राहगीर ठिठुरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में नगर पंचायत बेनीगंज ने लोगों को राहत देने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। नगर पंचायत द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रुपेश अंजना ने बताया बस अड्डा, स्कूलों के सामने, कोतवाली परिसर, बीआरसी कार्यालय के पास सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं, ताकि राहगीर और जरूरतमंद लोग ठंड से बचाव के लिए आग का सहारा ले सकें। यह व्यवस्था ठंड के बने रहने तक लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि रैन बसेरा में भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...