हाथरस, जनवरी 14 -- हाथरस,संवाददाता। बुधवार को चंदपा के गांव ककोडी की एक ढाई माह की बच्ची को परिजन सर्दी और खांसी होने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत हो जाने पर परिजन रोते बिलखते हुए शव को गांव ले गए। सर्दी के मौसम जिला व महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रोजाना लगभग सौ बच्चे खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। चंदपा के गांव ककोडी निवासी अरविंद की ढाई माह की बच्ची गणिका को सर्दी और खांसी होने की शिकायत पर परिजन बुधवार सुबह जिला अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बि...