हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की याद में वर्ष 1971 में कायम सामाजिक संस्था अन्जुमन इदरीसिया की हरदोई यूनिट के ज़िम्मेदारों ने मदरसा जामिया अनवारुल उलूम में पढ़ने वाले तकरीबन 50 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये जैकेट्स वितरित कीं। जमकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। मुफ्ती शफकत उल्लाह ने कहा कि ये बच्चे राष्ट्र का मुस्तकबिल हैं। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पराक्रम पर पूरे देश को नाज़ है। उनकी याद में पांच दशक से ज्यादा समय से सामाजिक व शैक्षिक काम कर रही संस्था अंजुमन इदरीसिया के कामों से लोगो को प्रेरणा लेने की ज़रूरत है। कार्यक्रम में मदरसा जामिया अनवारुल उलूम के प्रिंसिपल (नाज़िम ) मुफ्ती शफकत उल्लाह, इं अहमद मुबीन इदरीसी, मो. लईक इदरीसी, हसीन अहमद इदरीसी, मो. अमीन , उवैसुल हक, हाफिज़ नैमत उल्लाह,...