अमरोहा, नवम्बर 25 -- गजरौला, संवाददाता। मौसम में ठंडक के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सीएचसी में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। डाक्टरों ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं सोमवार को सीएचसी की ओपीडी बढ़कर 600 के पार पहुंच गई। मौसम में बदलाव के साथ ही ठंड भी बढ़ने लगी है। सुबह व रात के समय ठंड का अहसास हो रहा है। उम्रदराज और पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है। निजी अस्पतालों में तो भीड़ बढ़ ही रही है, इसके साथ ही सीएचसी पर भी मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। सामान्य दिनों में जो ओपीडी 500 तक पहुंचती है अब ठंड बढ़ने पर 600 तक पहुंच रही है। सोमवार को भी सीएचसी की ओपीडी में 611 मरीज दवा ...