कानपुर, दिसम्बर 22 -- शिवली। कोतवाली क्षेत्र के बरार गांव के दुर्गा मंदिर के पासपीपल के पेडपर बैठा राष्ट्रीयपक्षी मोर सोमवार सुबह फडफडा कर नीचे आ गिरा। वहां मौजूद गांव के रवी द्विवेदी, हिमांशु, माधव,शालू राम जी शिवम गुल्लू आदि ने आग जलााकर उसको गर्माहट देने के साथ ही वन कर्मियों को सूचना दी। इसपर वन कर्मी राजू कुशवाहा उसको पशु अस्पताल बैरी दरियाव ले गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घेाषित कर दिया। डॉ.रेणुका सचान ने बताया कि सर्दी लगने स मोर की मौत हुई है। उसको दफन करा दियागया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...