बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता शीत लहर का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। इससे मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। फसल की सिंचाई कर रहे किसान को सर्दी ने जकड़ लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, घर में बैठे किसान को सर्दी ने अपनी चपेट में ले लिया। उसके पेट में दर्द हुआ उसकी मौत हो गई। कमासिन थाना क्षेत्र के पछौहा गांव निवासी बुद्वराज ने बताया कि उनके 63 वर्षीय चाचा रामसजीवन पुत्र रामप्रताप शनिवार की रात गेहूं की फसल की सिचाई करने गए थे। खेत की सिंचाई करते समय सर्दी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह कंपकंपाते हुए घर पहुंचे। परिजनो ने पहले घरेलू उपचार किया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे पीएचसी कमासिन ले गए। जहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के छनेहरा गांव निवासी 55 वर्षीय भइया लाल पुत्र टिरूवा किसानी करत...