लखनऊ, दिसम्बर 24 -- -हार्टअटैक से 24 वर्षीय एमबीबीएस छात्र की पीजीआई में हुई एंजियोप्लास्टी -लखनऊ के अस्पतालों में रोज 100 रोगियों की हो रही एंजियोप्लास्टी -डॉक्टरों का दावा खानपान-धूम्रपान, एल्कोहल के सेवन से बिगड़ी सेहत केस-एक: गोरखपुर निवासी 24 वर्षीय एमबीबीएस छात्र को मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक पड़ा। पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने एंजियोग्राफी की। जांच में दिल की धमनियों में ब्लॉकेज मिलने पर एंजयोप्लास्टी करनी पड़ी। केस-दो: लखनऊ के 35 वर्षीय युवक कारपोरेट कम्पनी में मैनेजर हैं। एक हफ्ते पहले घर पर अचानक सीने में दर्द और घबराहट व बेचैनी होने पर पीजीआई पहुंचे। जांच में हार्ट अटैक निकला। भर्ती कर एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। लखनऊ, कार्यालय संवाददाता/सुशील सिंह कड़ाके की सर्दी में दिल की धमनियां संकरी और खून चिपचिपा होने से युवाओ...