हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष सुनीता त्यागी के नेतृत्व में बीएसए डॉ अजीत सिंह से मिलकर सर्दी में समय परिवर्तन की मांग की। संगठन ने सर्दी में विद्यालय का समय परिवर्तन की मांग की। इसे स्वीकारते हुए बीएसए पत्र भेजकर समय परिवर्तन करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री उदय शंकर मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज अस्थाना, उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, बृजेश अवस्थी, अजय दीक्षित, डॉक्टर पंकज वर्मा, मंडली संयुक्त मंत्री करुणेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री अंतर्यामी बाजपेई, महेश वर्मा, मनोज वर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...