रामपुर, दिसम्बर 1 -- सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म होने लगा है। शहर में कई स्थानों पर गर्म कपड़ों की सेल लगी हुई है। जहां पर लोग अपनी पसंद के हिसाब से गर्म कपड़ों को खरीद रहे हैं। लोग जैकेट, ऊनी वस्त्र, कैप, मफलर, शाल आदि की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में लुधियाना से गर्म कपड़ों को मंगाया गया है, जोकि इस समय ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सोमवार को सुबह से ही धूप खिली हुई है। ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए घरों की छतों पर पहुंच गए और धूप सेंकते हुए नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...