पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत। बिजली के फाल्ट से होने वाली असुविधा दूर नहीं हो रही है। एक तरफ रिवैंप योजना में चल रहे काम हो रही असुविधा और दूसरी तरफ लगातार हो रहे फाल्ट से सर्दी के सीजन में बिजली की आपूर्ति मिलने में हो रही परेशानियां लोगों को हैरान कर रही हैं। मोहल्ला भूरे खां समेत कई क्षेत्रों में बिजली को लेकर परेशानियां रहीं। सोमवार को काशीराम फीडर की लाइट के अलावा खकरा चौकी के पास जंफर में खराबी से परेशानियां रहीं। केजीएन, रामा इंटर कॉलेज के पास लाइट की परेशानी रही। बाद में खकरा की तरफ भी आपूर्ति को लेकर परेशानियां रहीं। मेाहल्ला भूरे खां में सुबह से गई लाइट शाम को पांच बजे तक नहीं आई। जिससे लोगों को पेयजल समेत अन्य परेशानियां रहीं। राम विहार, चौक बाजार, कृष्ण विहार, तिरुपति गोल्डन सिटी, साहूकारा, छोटी मार्केट, संजय रायल पार्क में भ...