मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- थाना भगतपुर परिसर में बुधवार को आयोजित बैठक में सीओ ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह ने क्षेत्रवासियों, चौकीदारों व पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में जाना, साथ ही बढ़ती सर्दी में बढ़ने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लोगों से सावधानी बरतने को कहा। इस दौरान उन्होंने चौकीदारों को रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्हें टॉर्च आदि वितरित की। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि वे अपने-अपने गांव में सतर्क रहकर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। निरीक्षण के दौरान बैरक आदि का निरीक्षण किया गया व कार्यालय में अपराध रजिस्टर आदि देखे गये। इसके बाद थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, मैस आदि का भी निरीक्षण ...