उरई, नवम्बर 30 -- उरई। पिछले कुछ दिनों से रात में सर्दी बढ़ते ही गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। मुख्य बाजार राजमार्ग, घंटाघर और रामलीला मैदान की दुकानों पर रजाई, कंबल और जैकेट का स्टॉक सज गया है। दुकानदारों ने नई डिजाइन और आकर्षक ऑफरों के साथ ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर ली है। बाजार में महिलाओं और बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की कई वैरायटी व डिजाइन के कपड़े हैं। महिलाएं वूल ब्लेंड कुर्तियां और हैंडक्राफ्टेड स्वेटर खूब पसंद कर रही हैं। वहीं बच्चों के लिए कार्टून प्रिंटेड ऊनी कपड़े खास आकर्षण बने हुए हैं। शहर के शॉपिंग मॉल्स ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर दिया है। रामलीला मैदान में कई दुकानदारों ने रजाइयां सजा रखी हैं, जिसमें जयपुरी रजाई खास है। मॉल में ऑफर के तहत जैकेट, कैप पर 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। धनोखर बा...