औरैया, जनवरी 1 -- जनपद में कड़ाके की ठंड अब कातिल साबित होने लगी है। दिन और रात के तापमान में खास अंतर नहीं रह गया है। शीतलहर और गलन के चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालत यह है कि पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हो रहे और लोग मजबूरी में अलाव के सहारे समय काटने को विवश हैं। पिछले कई दिनों से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक सिहरन बनी रहती है। कोहरा और गलन के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। जरूरी कामों को छोड़कर लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। बाजारों में भी दोपहर तक रौनक नहीं दिख रही। ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस की दिक्कत और बीपी से जुड़े मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार ठंड के ...