बांदा, दिसम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता जनपद में मंगलवार को सुबह पूरा शहर घने कोहरे में लिपटा रहा। सुबह 11 बजे के बाद सूर्यदेव कोहरा चीरते हुए निकले और दो घंटे चमकदार धूप ने सर्दी से राहत दी। इसके बाद शाम को पांच बजे से पूरा जनपद फिर शीत लहर की चपेट में आ गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश शाह ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम छह डिग्री दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दो जनवरी तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...