आगरा, दिसम्बर 12 -- पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के चलते गलनभरी सर्दी का सितम धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जनपद में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया है। सर्दी के बढ़ने से लोगों की जरा सी लापरवाही उन्हें वायरल रोगों की चपेट में ले रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में 1024 रोगी उपचार कराने के लिए पहुंचे। इनमें से 270 रोगी बुखार व सांस संबंधी रोगों से पीड़ित हैं। शुक्रवार को सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि सर्दी की वजह से लोग बुखार व सांस संबंधी रोगों की चपेट में आ रहे हैं। आसमान में छाई रहने वाले धुंआ व धुंध की वजह से सांस संबंधी रोगियों की दिक्कतें बढ़ी हैं। जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 150 रोगी आए। इनमें 12 वर्ष से कम उम्र के 60 रोगी हैं। सांस संबंधी रोग से पीड़ित 120 रोगी उपचार कराने आए। इनमें 12 वर्ष से कम उम्र के 40 रोगी हैं। सा...