उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। कड़ाके की सर्दी पड़ने से शहर में कोयला व लकड़ी के दाम का ग्राफ भी चढ़ गया है। लकड़ी 700 रुपये क्विंटल व कोयला 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। 10 दिन के अंतराल में ही इसमें खासा इजाफा हुआ है। वहीं गलन भरी सर्दी से बचने के लिए लोग हीटर व ब्लोअर जमकर खरीद रहे हैं। सर्दी का सितम धीमे धीमे बढ़ने लगा है। दिसंबर में गलन कहर ढायेगी। आधा पखवारा बीतने के बाद अब नवंबर में रात के वक्त पारा तेजी से गिर रहा है। वैसे ही लोग सर्दी से बचने के लिए इंतजाम करने लगे है। दाम बढ़ने की आशंका पर लोग घरो में स्टॉक भी लगा रहे। यही कारण है कि कोयला व लकड़ी के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। 20 दिन पहले तक लकड़ी के गट्टे 600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहे थे। वर्तमान में 750 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बिक रहे हैं।...