बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा दिए गये बैंक एकाउंट में 1200 रुपये के हिसाब से धनराशि डीबीटी के जरिये सर्दी का सितम शुरू होने पहले आएगी। इसके लिए बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने पत्राचार कर दिया है। फीडिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। डीबीटी होने पर बच्चे स्वेटर, जूता, मोजा आदि खरीद पाएंगे। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार की ओर से ड्रेस, स्वेटर,जूता, मोजा एवं स्टेशनरी खरीदने के लिए 1200 रुपये एकाउंट में डीबीटी के जरिये दिए जाते हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2.11 लाख बच्चों के लिए डीबीटी का लाभ मिल चुका है, जबकि शेष 80 हजार बच्चों के लिए डीबीटी का लाभ दिलाने की प्रकिया जारी है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने सर्दी शुरू होने से पहले बच्चों को डीबीटी के जरिये निर्धारित रकम दिलाने ...