औरैया, नवम्बर 17 -- अछल्दा, संवाददाता। क्षेत्र में सर्दी की शुरूआती दस्तक के साथ ही खांसी, जुकाम और सांस से जुड़ी बीमारियों में तेजी आई है। ठंड बढ़ते ही एलर्जी के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। सोमवार को सीएचसी अछल्दा में ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। डॉक्टरों ने बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। पिछले एक सप्ताह में सुबह-शाम तापमान में गिरावट के चलते लोग वायरल बुखार, खांसी, सर्दी और सांस संबंधी दिक्कतों की चपेट में आ रहे हैं। इसी का असर सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में साफ दिखा, जहां दोपहर 1:30 बजे तक करीब 155 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें 20-25 मरीज कई दिनों से खांसी और सांस लेने में परेशानी झेल रहे थे। वहीं, 10-15 मरीज ठंड से एलर्जी जैसी समस्या लेकर पहुंचे। कई पुराने अस्थमा पीड़ितों में भी ठंड शुरू होते ही दिक्कते...