झांसी, नवम्बर 17 -- दिनों-दिन बढ़ती सर्दी से काया कंपकंपाने लगी है। दो दिन में न्यूनतम पारे 11 डिग्री पर टिका। बीती रात गजब ठंडी रही। वहीं जाड़े जकड़ने के साथ गर्माहट का बाजार भी गुलजार हो गया है। रंग-बिरंगे स्वेटर, दस्ताने, टोपी, मफलर, जैकेट की बहार आ गई है। गीजर, गैस गीजर, रूम हीटर, हीटर, इमरशल रॉड की डिमांड बढ़ गई है। लकड़ी, कोयला और अंगीठी का बाजार चढ़ने लगा है। वहीं अंडों में उबालन है। सर्द होते मौसम के साथ शरीर का संतुलन बिनाए रखने वाले आइटम तिल, गजक, रामदाना, काजू, किसमिस के बने आइटम भी घर-घर पहुंचे। सोमवार को तिब्बती मार्केट, सदर, सीपरी, बड़ाबाजार, नगरा, हॉट में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ी। तिब्बती मार्केट में गर्म स्वेटर 850 रुपए से शुरू होकर दो हजार रुपए तक है। मफलर, दस्तानों की कीमती 100 से 200 तक हैं। हालांकि शॉल, कंबल दस्ताने 600 से 20...