हाथरस, नवम्बर 10 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सर्दी की दस्तक से घरेलू इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों की मांग में तेजी आ गई है। बाजार में हीटर, ब्लोअर, इलेक्ट्रिक केतली, गीजर व गर्म पानी से जुड़े उपकरणों की बिक्री बीते दिनों के सापेक्ष बढ गई है। दुकानदारों ने भी नया स्टॉक मंगा लिया है। आने वाले दिनों में अच्छा करोबार होने की उम्मीद है। बदलते मौसम ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग और बढ़ेगी। दुकानदार बताते है कि घर में बुजुर्गो, स्कूली जाने वाले बच्चों के साथ सुबह आफिस जाने वाले लोगों को गर्म पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। ऐसे में सबसे अधिक गीजर की मांग बढी है। इस बार इलेक्ट्रॉनिक गीजर की बिक्री ज्यादा है। इनकी कीमत तीन हजार से पंद्रह हजार रुपये तक है।...