रामपुर, दिसम्बर 16 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज काफी आ रहे हैं। बच्चों में कोल्ड डायरिया का खतरा बढ़ गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. युगल किशोर ने बताया कि इन दिनों बच्चों में कोल्ड डायरिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को सर्दी से बचाकर रखें। उन्होंने कहा कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर रखें और गर्म पानी पीने को दें। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर सुबह नौ बजे से ही पर्चा काउंटर के बाहर मरीजों की लाइन लगी है। चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों मौसम बिल्कुल बदल चुका है। सर्दी ने दस्तक दे दी है मगर इसके बाद भी लोग अपने खानपान और रहन सहन में बदलाव नहीं कर रहे हैं। इस वजह से वे बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी ...