नैनीताल, फरवरी 15 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर इन दिनों मौसम परिवर्तन के चलते अस्पतालों में सदी, जुकाम और मरीजों की संख्या में भी बढोतरी हो रही है। बीडी पांडे जिला अस्पताल में रोज 350 से 400 मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। बीते माह ये संख्या 300 थी। अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि उनके पास रोजाना 80 से 100 मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। जिसमें अधिकतर मरीज जुकाम और बुखार की समस्या के चलते आ रहे हैं। करीब 30 से 35 मरीज सर्दी जुखाम और बुखार केवाले होते हैं। कहा कि बदलते मौसम के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को जुकाम और बुखार हो रहा है। उपचार के साथ ही मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में गर्म पानी का सेवन करें। संतुलित भोजन करें ...