गंगापार, दिसम्बर 30 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में इन दिनों सर्दी का प्रकोप बढ़ा तो जुकाम से बुखार और डायरिया के पीड़ितों के साथ हृदय रोगी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी में 203 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया था। सीएचसी रामनगर के डॉ. विजय प्रकाश त्यागी ने बदलते मौसम को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए ठंडी चीजों से बचने की सलाह दी है। एहतियात न बरतने पर सर्दी,जुकाम के साथ बुखार का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि मौसम के परिवर्तन होने से सर्दी,जुकाम से कई दिन लगातार बुखार होने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता घट जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...