सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। राबर्ट्सगंज और खलियारी में कुल 235 मरीजों का इलाज कर दवाओं का वितरण किया गया। इसमें सबसे अधिक सर्दी, जुकाम, खासी और बुखार के मरीज रहे। राबर्ट्सगंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेंले में 35 मरीजों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र के डा. जेपी सिंह और फार्मासिस्ट मनोज सिंह ने मरीजों को देखा। इस दौरान मरीजों की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। खलियारी प्रतिनिधि के अनुसार नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर रविवार को सीएम आरोग्य मेला में कुल 209 मरीजों को दवा वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलियारी के प्रभारी चिकित...