सीवान, दिसम्बर 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरते तापमान व शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सुबह से लेकर शाम व रात तक सर्द हवाएं हड्डियों को कंपा देने वाली साबित हो रही है। हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। लेकिन कई लोगों को अपनी रोजी-रोटी व व्यवसाय को लेकर बाहर निकलना मजबूरी बन गयी है। दोपहर के दो बजे सदर अस्पताल में पड़ताल के दौरान पाया गया कि आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या कम थी। लेकिन ठंड के कारण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज ठिठुर रहे थे। खासकर ओपीडी के विभिन्न विभागों में इस तरह की स्थिति बनी रही जबकि मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज राहत महसूस कर रहे थे। शीशे की खिड़कियों व दरवाजों के बंद होने से बाहर की अपेक्षा अंदर कम ठंड का...