हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- नैनीताल। क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की मांग में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी लगातार बढ़ रही है। सुबह और शाम बढ़ती ठंड के कारण लोग दिनभर स्वेटर, जैकेट और अन्य गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं। मल्लीताल बाजार के ऊन विक्रेता श्रवण नागपाल ने बताया कि महिलाएं ऊन खरीदकर स्वेटर और मोजे खुद तैयार कर रही हैं। मोहेर सिल्क ऊन की भी अच्छी मांग है, जिसकी कीमत पांच हजार रुपये प्रति पाउंड तक है। बाजार में 100 से 1000 रुपये तक की टोपियां और 1000 से 8000 रुपये तक की जैकेट उपलब्ध हैं। पर्यटकों में हाथ से बुने ऊनी मोजे और टोपियों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। कश्मीरी कपड़ा व्यापारी कासिम के अनुसार, ठंड बढ़ने के साथ कश्मीरी शॉल, गर्म सूट और कोट की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इनकी क...