लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गर्भावास्था में महिलाओं को सेहत का खास खयाल रखें। खासतौर पर सर्दियों के दिनों में। खान-पान से लेकर दिनचर्या बेहतर बनाएं। जरा सी चूक से सेहत गड़बड़ा सकती है। यह सलाह केजीएमयू स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) की डॉ. संजाता देव ने दी। वह गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। डॉ. संजाता देव ने कहा कि सर्दियों में ऊनी कपड़े ठीक से पहनें। धूप निकलने के बाद कुछ देर टहलें। हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें। मौसमी फलों का सेवन फायदेमंद हैं। दिन में थोड़ा-थोड़ा खाएं। डॉक्टर की सलाह पर आयरन व फोलिक एसिड की टैबलेट जरूर लें। वजन व हीमोग्लोबिन की जांच कराते हैं। घर का काम कर पाना स्वास्थ्य का पैमाना नहीं डॉ. सुजाता देव ने कहा कि स्वस्थ दिखना या घर के काम कर पाना, गर्भावस्था...