मथुरा, नवम्बर 10 -- सर्दियों को लेकर जीआरपी सतर्क हो गई है। आगरा और दिल्ली एंड के आउटरों पर पिकेट की तैनाती की गई है। आरपीएफ ने भी रेलवे ट्रैक पर गश्त बढ़ा दी है। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सिग्नल नहीं मिलने से अप और डाउन ट्रैक की ट्रेनों को आउटर पर खड़ा करा दिया जाता है। इस दौरान आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेनों में अक्सर आरपाधिक वारदातें हो जाती हैं। इसके साथ ही आउटर के आस पास छिपे शातिर यात्रियों का सामान जैसे मोबाइल फोन, गले की चेन या बैग छीनकर भाग जाते हैं। सर्दियों के दिनों में इस तरह की वारदातों में खासा इजाफा हो जाता है। इन्ही वारदातों को रोकने के लिए जीआरपी ने दिल्ली और आगरा एंड के आउटरों पर पिकेट लगाने का निर्णय लिया है। दोनों आउटरों पर रात के समय दो-दो असहलाधारी सिपाहियों को तैनात किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना...