अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला बाईपास स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से ही बालक की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम में सर्जीकल लापरवाही के चलते मौत होना पाया गया है। गभाना थाना क्षेत्र के गांव हुर्सेना निवासी नरेंद्र कुमार के 10 वर्षीय बेटे लवी को सोमवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार दो साल की उम्र में लवी जल गया था। इसके चलते शौच के रास्ते में खाल चिपकी होने के चलते उसे परेशानी होती थी। चिकित्सक ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। सोमवार शाम को उसका ऑपरेशन किया गया। ऐन वक्त पर उसे रेफर कर दिया। साथ ही चिकित्सक व स्टाफ गायब हो गए। बालक को दूसरे अस्पताल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में आकर हंगामा कर दिया था। उनका कहना...