लखनऊ, सितम्बर 18 -- - लोहिया संस्थान के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर किडनी निकाली - डॉक्टरों ने पहले ही सर्जरी कराने को कहा था, लेकिन मरीज होम्योपैथिक इलाज कराता रहा लखनऊ, संवाददाता। लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ के मरीज की एक किडनी निकालकर जीवनदान दिया है। मरीज ने लोहिया के डॉक्टरों को बताया कि उसको पथरी की शिकायत थी। उसने पहले स्थानीय डॉक्टर को दिखाया था, जिन्होंने पथरी का इलाज सर्जरी से करने की हिदायत दी थी, लेकिन उसने उनकी सलाह नहीं मानी। सर्जरी के डर से वह होम्योपैथिक डॉक्टर से पथरी गलने, गिरने का इलाज कराता रहा। ऐसे में उसकी किडनी में पस पड़ गया और हालत बिगड़ने लगी। तब वह लोहिया के डॉक्टरों के पास पहुंचा तो सर्जरी कर इलाज किया गया। प्रतापगढ़ कुंडा निवासी रामराज (57) की दाहिनी किडनी में पथरी थी। उन्हें दर्...