हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय मौखिक और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मिशन होस्पिटल एवं श्रीनिवास होस्पिटल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अजय विद्यार्थी एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ सतीश शर्मा मौजूद थे। चिकित्सकों ने मुंह के कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम पर व्यख्यान एवं चर्चा किया। मौखिक और मैक्सिलोफेशियल उपचार संबंधित विशेष वार्ता हुई। इस दौरान मुंह के कैंसर संबंधित बचाव एवं रोकथाम पर तृतीय वर्ष, चतुर्थ वर्ष और प्रशिक्षुओं द्वारा पेपर और पोस्टर प्रस्तुत किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। मौके पर कॉलेज के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि मुंह के कैंसर से बचने के लिए...