कोडरमा, जून 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चिलोडीह में सर्जन्स विक के अवसर पर शुक्रवार को एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स आफ इंडिया, एनएमओ कोडरमा व आइएमए कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर दवा वितरण किया गया। इसमें शूगर जांच किया गया, जिसमें ढाई सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया। इसी कड़ी में रक्त दान शिविर व मुफ्त शल्य चिकित्सा 14 जून को सदर अस्पताल कोडरमा में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा मनोज कुमार राणा , मनोज चंद्रवंशी, तारकनाथ दत्ता,पप्पू वर्णवाल बंटी कुमार, बसंत कुमार मनोज यादव, विकास कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सुजीत कुमार राज, डॉ. आरके दीपक, डॉ. रचना गुप्ता, डॉ. अरुण कुम...