दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। सर्जना निखार शिविर का समापन समारोह 10 सितंबर को लनामिवि के जुबली हॉल में किया जाएगा। इस समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा शामिल होंगी। सोमवार को अभाविप कार्यालय पर प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभाविप विगत 19 वर्षों से छात्राओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए सर्जना निखार शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों छात्राएं प्रतिवर्ष सीखकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। विभाग छात्रा प्रमुख तेजस्विता ने कहा कि छात्राओं में छिपी विविध प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्जना निखारा शिविर का नि:शुल्क आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम प्रमुख पूजा पंजियार ने कहा कि सर्जना निखार शिविर जैसे कार्यक्रम लड़कियो...