भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सर्कुलेटिंग एरिया में टोटो के जमावड़े से जाम और यात्रियों को परेशानी हो रही है। चालक सवारी बैठाने के लिए एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हैं। यह समस्या प्रतिदिन भागलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में देखी जा रही है। इस तरह का नजारा आरपीएफ और जीआरपी के सामने होता रहता है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे सर्कुलेटिंग एरिया में एक साथ दो दर्जन से अधिक टोटो और ऑटो खड़े थे। रेलवे के अधिकारियों की तरफ जब भी निरीक्षण किया जाता है। उनके द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया को क्लीयर रखने का आदेश दिया जाता है। लेकिन यह सिर्फ आदेश तक ही सीमित रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...