भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण जाम भी लग रहा है। दरअसल, सर्कुलेटिंग एरिया में पश्चिमी गेट के पास जमीन सड़क से नीचे रहने के कारण हल्की बारिश होने के बाद जलजमाव हो जाता है। इस वजह से यात्रियों को पानी में चलकर ही स्टेशन पर पहुंचना पड़ता है। इस तरह के मामले को लेकर कई बार यात्रियों ने रेलवे के वरीय अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके है। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...