लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- सम्पत्ति मूल्यांकन सूची जारी कर दी गई है। इस सूची पर 28 अगस्त तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियां सहायक आयुक्त स्टाम्प व उपनिबंधक कार्यालय तहसील में दे सकते हैं। एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सम्पत्ति पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची को प्रभावी किया जाना है। इसको लेकर मूल्यांकन सूची जारी कर दी गई हैं। मूल्यांकन सूची के संबंध में अगर किसी को कोई शिकायत है या सुझाव देना है तो वह 28 अगस्त तक कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन सहायक आयुक्त स्टाम्प कलक्ट्रेट में दे सकते हैं। इसके अलावा उप निबंधक को लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियों व शिकायतों का निस्तारण करने के बाद फाइनल मूल्यांकन सूची जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...