प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। इस बार प्रस्तावित सर्किल रेट में एक व्यवस्था की जा रही है। बिल्डर्स को प्रमोट करने के लिए बड़े प्लाट खरीदने पर पर छूट दी जा रही है। अफसरों का कहना है कि विस्तारित क्षेत्रों में लोगों का रुझान बढ़ा है, ऐसे में वहां 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। लेकिन बड़े प्लाट खरीदने पर छूट मिल रही है। ऐसे में दूसरी ओर उनकी बचत भी होगी। क्योंकि इन क्षेत्रों में बिल्डर अपार्टमेंट बना रहे हैं और आवासीय कॉलोनियां बना रहे हैं। जिससे लोगों को छूट का फायदा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...