चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावात। चम्पावत सर्किट हाउस का रूपांतरण अब 11.41 करोड़ रुपये से होगा। सर्किट हाउस के मरम्मत के लिए सरकार ने पूर्व में स्वीकृत 8.20 करोड़ की धनराशि को बढ़ाते हुए अब 11.41 करोड़ रुपये किया है। मंगलवार को सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि सर्किट हाउस में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। निर्माण कार्य में भवन की संरचनात्मक मजबूती, भूकंपीय सुरक्षा और कुमाउंनी स्थापत्य शैली का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...