बागेश्वर, अगस्त 8 -- वर्षा के कारण सरोली, भतड़िया, सेलखोला, तुनिया तथा डुमलोट, रिठाड़ आदि गांवों का सड़क संपर्क कटा हुआ है। मुख्य सड़क रिठाड़ के पास पेड़ गिरने से बाधित है। इसके कारण स्कूली बच्चों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीण भी सड़क नहीं होने से पैदल चलने को मजबूर हैं। पिछले तीन दिन से सड़क बंद है। जिसके कारण स्कूली बच्चे पैदल जाने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि पहले से सड़क बदहाल है। अब बंद हो गई है। अधिकतर बच्चे विद्यालय जाने से भी कतरा रहे हैं। इससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग विकास खंड, तहसील, बैंक आदि स्थानों पर पहुंचने के लिए पैदल चल रहे हैं। बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में चुनौती बनी हुई है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी ...