जमुई, सितम्बर 7 -- चकाई । निज प्रतिनिधि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुमुखी विकास हुआ है। अब बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ गया है। महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।उक्त बाते बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रखंड के सरौन स्थित अपग्रेड हाइस्कूल परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्त्रम में शामिल होने से पूर्व उन्होंने सरोन के बहुचर्चित काली मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र में सुख शांति की कामना। कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों एवं नीतीश कुमार के कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व...