बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- सरोज को मिला डीपीआरओ का प्रभार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले एक पखवारे में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के पद पर तीन चेहरे आ चुके हैं। अब डीएम आरिफ अहसन ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सरोज पासवान को डीपीआरओ का अतिरिक्त प्रभार दिया है। शनिवार को सरोज पासवान ने धर्मराज कुमार से पदभार ग्रहण किया। इससे पहले सौरभ भारती के तबादले के कारण इस पद पर धर्मराज कुमार को तैनात किया गया था। बता दें कि जिला में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी का पद पिछले दो साल से रिक्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...