नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत एनडीएमसी और एमसीडी क्षेत्रों में पटरी दुकानदारों का सर्वे कराया जा रहा है, लेकिन सरोजिनी नगर मार्केट में इस सर्वे का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया है। मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि सरोजिनी नगर बाजार पहले ही 'नो-वेंडिंग जोन घोषित किया जा चुका है, ऐसे में वहां पटरी दुकानदारों का सर्वे कराना अवैध है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि मंगलवार को एनडीएमसी की टीम सर्वे के लिए पहुंची थी, लेकिन एसोसिएशन द्वारा उपाध्यक्ष कार्यालय को ई-मेल भेजने के बाद कार्रवाई रोक दी गई थी। इसके बावजूद बुधवार को फिर से सर्वे शुरू कर दिया गया। रंधावा ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सितंबर 2021 और मई 2025 के आदेशों में यह स्पष्ट किया है कि किसी ...