लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ। एयरपोर्ट स्थित लेबर कैंप में बुधवार दोपहर एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सरोजनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया। मृतक सुभाष टुडू पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बामनगोला का रहने वाला था। वह लखनऊ एयरपोर्ट के लेबर कैंप में अपने अन्य साथियों के साथ रहकर मजदूरी करता था। सुभाष बीते चार-पांच दिनों से छुट्टी पर था। बुधवार को उसके सभी साथी मजदूर काम पर चले गए थे, जबकि सुभाष अपने कमरे में ही रुका हुआ था। दोपहर करीब 1:30 बजे जब साथी मजदूर खाना खाने लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा गया तो सुभाष कमरे के अंदर लोहे के चैनल से साड़ी के सहारे लटका हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...