लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, संवाददाता। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि भारत के आत्मनिर्भर भविष्य का इंजन है। स्टैनफोर्ड एआई इंडेक्स 2024 के अनुसार, भारत की एआई स्किल स्कोर (2.8) अमेरिका (2.2) और जर्मनी (1.9) से आगे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एआई क्रांति पर विचार साझा करते हुए सोमवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर को एआई उत्कृष्टता का मॉडल क्षेत्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। यहां 20 एकड़ क्षेत्र में उत्तर भारत की पहली एआई सिटी विकसित हो रही है। अब तक 31 कॉलेजों में डिजिटल इंटरएक्टिव पैनल, 30 में डिजिटल लाइब्रेरी और 14 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में Rs.100 करोड़ की ला...